त्रिलोक कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित

त्रिलोक कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक आयोजितजे टी न्यूज, खगड़िया: मंगलवार को बलुआही स्थित यातायात थाना में यातायात डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) त्रिलोक कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में एवं यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,नगर प्रबंधक मुकेश रंजन पुलिस यातायात मित्र के अध्यक्ष रणवीर कुमार के उपस्थिति में बैठक की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन, इन्श्योरेंस और बिना ड्रायविंग लाइसेंस के कोई भी ई रिक्शा एवं ओटो (टैम्पू) का परिचालन शहर में नहीं किया जायेगा। अगर बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा परिचालन करते हुए पकड़ा जायेगा तो उसे यातायात पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जायेगा।
शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि ओटो (टैम्पू) और ई रिक्शा का रूट निर्धारण कर रूट के अनुसार कलर निर्धारित किया जायेगा कि कौन से कलर का ओटो एवं ई रिक्शा किस रूट में चलेगा। कलर निर्धारित होने के बाद अगर ई रिक्शा औऱ ओटो दूसरे रूट में चलते पकड़े जायेगें तो उनको यातायात पुलिस पड़कर कर जुर्माना वसूल करेगी।
बलुआही बस स्टैंड से एम जी मार्ग राजेंद्र चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए बखरी बस स्टैंड तक एवं वापसी बखरी बस स्टैंड से राजेंद्र चौक,सुधा कोउन्टर के बगल से पूरब केबिन ढाला ,जयप्रकाश नगर ,बलुआही यातायात थाना होते हुए बस स्टैंड तक जायेगी उस ई रिक्शा (कलर) रंग लाल होगा।
बखरी बस स्टैंड से पश्चिम केबिन ढाला होते हुए ज्ञानी चौक,मथुरापुर, गाँधी चौक कुतुबपुर तथा रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग(रैक पॉइन्ट) के टमटम वाहन स्टैंड से जाने आने वाले ई रिक्शा एवं ओटो का रंग (कलर) पीला होगा।
पटेल चौक ओभररब्रिज़ के नीचे से संसारपुर, कचहरी रोड, गौड़ा शक्ति, आवासबोर्ड, सदर अस्पताल, सोनमनकी, रसौंक ,परमानंदपुर ढाला की ओर जाने आने वाली ई रिक्शा एवं ओटो का रंग सफेद होगा।
आवसबोर्ड, राकों, कचहरी रोड एवं पटेल चौक से राजेंद्र चौक स्थित रेलवे पार्किंग तक जो ई रिक्शा आयेगी उसका बहुत ही कम संख्या यानी सीमित संख्या होगी जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो उस ई रिक्शा का (कलर) रंग आसमानी रहेगा।
महिला चालक जिसके नाम से स्वयं का ई रिक्शा होगा उस ई रिक्शा पर पिंक कलर का मार्किंग होगा और वह सभी रूटों में ई रिक्शा का परिचालन कर सकेंगी।(कलर) रंग मार्किंग कर ई रिक्शा और ओटो का परिचालन सभी चालक 01 अप्रैल 2025 से शुरू कर दें। इसका पालन सख्ती से यातायात पुलिस करवायेगी एवं गलत रूट में ई रिक्शा चलाते हुए पकड़े जायेगें तो जुर्माना वसूल किया जायेगा।
किस ई रिक्शा चालक और ओटो चालक को किस रूट में चलाना है वो अपने ई रिक्शा एवं ओटो पर (कलर) निर्धारण का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) यातायात थाना में आकर पंजी में कराकर ही परिचालन करें नहीं तो 01 अप्रैल से जुर्माना देना पड़ेगा।
ओटो यानी टैम्पू बस स्टैंड बलुआही से यातायात थाना बलुआही, जयप्रकाश नगर होते हुए केबिन ढाला तक और पुनः केबिन ढाल जयप्रकाश नगर ,यातायात थाना बलुआही होते हुए बस स्टैंड तक चलेगी। अगर एम जी मार्ग ,बैंजामिन चौक और राजेंद्र चौक पर पकड़े जायेगें तो जुर्माना भरना पड़ेगा।
होली पर्व एवं रमजान को देखते हुए यातायात पुलिस मित्र के अध्यक्ष एवं सदस्य आपसी भाईचारा बनाये रखने में अपना-अपना योगदान देने का निर्णय लिया।
बैठक में पुलिस यातायात मित्र के सदस्य नयन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, पप्पु यादव,अक्षय सूरी,मो० नसीम उर्फ लंबू, मनोज चौधरी, विनय कुमार, ई रिक्शा संघ के संरक्षक रौशन कुमार,ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, करण कुमार,सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button