अंतरजातीय विवाह योजना के तहत मिला एक लाख का एफ डी

अंतरजातीय विवाह योजना के तहत मिला एक लाख का एफ डीजे टी न्यूज़, सुपौल : सरकार की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक अंतरजातीय विवाह योजना के तहत सुपौल जिले के जयकांत कुमार और मेघा रानी को सहायक निदेशक, शशि कुमार एवं तकनीकी सहायक विवेक कुमार के द्वारा एक लाख का एफ डी प्रदान किया गया। वर एवं वधु राघोपुर के रहने वाले हैं। सहायक निदेशक शशि कुमार का कहना है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में फॉर्म जमा किया जाता है उसके बाद वर एवं बधु का स्थलीय जाँच हेतु सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा जाता है, जाँच होने के बाद जिलाधिकारी महोदय से स्वीकृति के उपरांत लाभर्थी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।विभागीय नियमानुसार तीन वर्षो के लिए वधु के खाते में fd किया जाता है तीन वर्षो के बाद ही लाभर्थी जमा राशि निकाल सकते हैँ।

Related Articles

Back to top button