करगहर डीलर संघ ने मनाया होली मिलन समारोह

करगहर डीलर संघ ने मनाया होली मिलन समारोहजे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड व पंचायत करगहर में शाहाबाद रेंज के प्रख्यात समाजसेवी सोनू पांडेय द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। होली मिलन समारोह में प्रखंड क्षेत्र करगहर से डीलर संघ कमीटी अध्यक्ष के साथ डिलर संघ का पूरा मंत्रिमंडल उपस्थित रहा। इस दौरान शाहाबाद रेंज के प्रख्यात समाजसेवी आए हुए सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर बतौर होली की ढे़र सारी शुभकामनाएं दी। वहीं एम ओ श्री राम मिश्रा होली मिलन समारोह में अतिथियों को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली को आपसी प्रेम भाईचारा के साथ संपन्न करने की बात कही। लोग होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सारे गिला शिकवा भुलाते हुए होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने की जमकर वकालत की। मौके पर समाजसेवी विजय पांडेय डीलर संघ के अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय डीलर मुरारी सिंह रमाशंकर सिंह श्याम बिहारी साह के साथ डीलर संघ का मंत्रिमंडल समाजसेवी व युवा साथी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button