काठमांडू से पैदल चलकर घर लौट रहे दस लोगो को बॉर्डर पर रोका गया।

सभी लोग ढाका, चिरैया,एवम शिवहर के निवासी ।।

काठमांडू से पैदल चलकर घर लौट रहे दस लोगो को बॉर्डर पर रोका गया।।

सभी लोग ढाका, चिरैया,एवम शिवहर के निवासी ।।

नेपाल पुलिस ने सभी को भेजा बंकुल कोरोनटाइन में ।।

जेटी संवदाता राहुल कुमार

घोड़ासहन पूर्वीचंपारण:

काठमांडू से पैदल चल कर आ रहे दस अप्रवाशी मजदूरों को एसएसबी के जवानों में बुधवार की शाम बॉर्डर से वापस लौटा दिया उक्त सभी लोग साइड के रास्ते से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे,

जिसे एसएसबी पूछताछ के बाद पुनः नेपाल एपीएफ के हवाले कर दिया गया,इसकी जानकारी देते जमुनिया एसएसबी के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ने बताया कि उक्त सभी लोग नेपाल में मजदूरी का कार्य करते थे सभी को जानकारी मिली थी ये 20 तारीख के बाद आवागमन सामान्य जो गया है

जिसको लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे सभी को मजदूर पूर्वी चंपारण जिले के ढाका, चिरैया, एवम शिवहर जिले के बताए जाते है सभी को नेपाल एपीएफ को हैंड ओवर कर दिया गया है जहाँ से सभी को कारणने लौटाया वापस सभी को पूछताछ एवम जांचोपरांत के बाद रौतहट के बकुल अवस्थित कोरोंनटाइन सेन्टर में भेज देने की बाद नेपाल एपीएफ ने बतायी है ।।

Related Articles

Back to top button