बदलो सरकार बचाओ बिहार*
20 मार्च बेतिया प्रदर्शन में नौतन विधान सभा क्षेत्र से 5 हजार लोग भाग लेंगे
बदलो सरकार बचाओ बिहार* / 20 मार्च बेतिया प्रदर्शन में नौतन विधान सभा क्षेत्र से 5 हजार लोग भाग लेंगे
जे टी न्यूज, बैरिया: आज तिलंगही बाजार सामुदायिक भवन में वामदलों की बैठक प्रभुनाथ गुप्ता और चंद्रिका साह की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि वामदलों द्वारा बदलो सरकार बचाओ बिहार 20 मार्च पश्चिम चंपारण जिला प्रदर्शन में नौतन विधान सभा क्षेत्र से 5 हजार लोग शामिल होंगे। यह निर्णय बैरिया और नौतन के सी पी आई तथा सी पी आई (एम) के कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि नीतीश कुमार की जन विरोधी कारवाइयों का पर्दाफाश गांव गांव में जाकर करना है।उन्होंने कहा कि 20 मार्च को बेतिया में बदलो सरकार बचाओ बिहार प्रदर्शन में विशाल जन समुदाय को शामिल कर ऐतिहासिक प्रदर्शन बनावे।
उन्होंने कहा कि बिहार में किसी प्रकार का उद्योग नहीं लगाया जा रहा है ।बाढ़ तथा सुखाड़ से बचाव के लिए कोई योजना नहीं है । बंद चीनी मिलों को चालू नहीं किया जा रहा है।बिहार के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है ।चीनी मिलों को चालू कर तथा नए उद्योग लगा कर पलायन को रोका जा सकता है ।महंगाई के चलते बिहार की जनता की हालत बहुत ही खराब है ।गरीबों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन नहीं मिल रहा है । बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ने बजाए बसे हुए लोगों के नाम जमीन को बंदोबस्त किया जाए। स्मार्ट मीटर लगाकर बिहार की जनता को लूटना बंद किया जाय।किसानों को एम एस पी के आधार पर अनाज का दाम नहीं मिल रहा है ।कृषि कर्ज माफ नहीं हो रहा है।खेत मजदूर को 200 दिन काम तथा 600 रुपए मजदूरी सरकार नहीं देखना चाहिए।
बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला नेता बबलू दुबे,केदार चौधरी ,बीरेंद्र राव तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पश्चिम चम्पारण जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव ,प्रभुनाथ गुप्ता,शंकर कुमार राव, म. हनीफ,सुनील यादव सरपंच,अवध बिहारी प्रसाद आदि ने संबोधित किया।


