जनता के हित में डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करना जरूरी – ललन चौधरी
सीपीएम की बैठक में दिलीप झा बनाए गए प्रभारी जिला सचिव
जे टी न्यूज, मधुबनी।
आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) सीपीएम जिला कमिटि की बैठक मधुबनी कार्यालय में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, बैठक में सीपीएम के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी मौजूद रहे , बैठक में 20 मार्च की जिला मुख्यालय समाहरणालय पर प्रदर्शन की अंचल वार समीक्षा किया गया साथ ही सीपीएम के जिला कमिटि के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा को प्रभारी जिला सचिव बनाया गया । बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार में जनता के हित में डबल इंजन सरकार को हटना मूल मकसद, उन्होंने कहा कि बिहार में 20 मार्च को जिला के सभी मुख्यालय समाहरणालय पर लाखों लोग भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं के साथ किसान मजदूर बड़ी संख्या में सड़कों पर संघर्ष के लिए उतरेगी जिसके लिए पुरी तैयारी जोर-शोर से चल रही है, रोजगार,,बंद पड़े सभी उद्योग को चालू करने, बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान, गरीबों को भूमि का पर्चा देने, किसानों का ऋण माफ करने,फसल बीमा सहायता योजना में किए गए नियम बदलाव को रद्द करने, उन्होंने कहा कि नौजवान और महिलाएं जब पटना के धरती पर रोजगार मांगने के लिए अपनी आवाज बुलंद करता है तो डबल इंजन की सरकार लाठीचार्ज करते हैं जो घोड़ निंदनीय है ।बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य गणपति झा ने कहा कि बिहार में अपराधी और पुलिस का गठजोड़ बन गया है, अपराधी घटना को अंजाम देकर छूटा घूम रहा है , मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में महिलाओं के साथ बलात्कार होती है , बिहार सरकार पुरी तरह फेल है, बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि मधुबनी वामपंथ जनवादी आंदोलन का गढ़ रहा है और 20 मार्च को प्रत्येक अंचल से हजारों लोग मधुबनी समाहरणालय पर प्रतिरोध मार्च होगी जिसमें लाल झंडा का जनसैलाब उमड़ेगी, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य सह जिला पार्षद राम लखन यादव ने कहा कि भाजपा के कठपुतली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बन बैठे हैं,आज देश में संविधान और लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, नफरत की राजनीति को मुख्यमंत्री नीतीश जी बढ़ावा दे रहे हैं,बैठक में रामजी यादव, गणपति झा, राम लखन यादव, शशिभूषण प्रसाद,राम नरेश यादव, बाबूलाल महतो,विन्दु यादव ने जोरदार आंदोलन पर बल दिया।