बिहार में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट – राकेश

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर जिला राजद समस्तीपुर की प्रेस रिलीज़ कर  जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l भारत सरकार के 𝐍𝐂𝐑𝐁 (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार नीतीश जी के 𝟐𝟎 वर्षों के राज में 𝟔,𝟎𝟎,𝟎𝟎 हत्याएं हुईं है। 𝟐𝟓 हजार से अधिक रेप हुए है। इतना ही नहीं, पुलिस वालों की सबसे अधिक पिटाई, हमला और हत्या भी एनडीए के शासनकाल में हुई है।

इधर सिर्फ कुछ दिन में अररिया और मुंगेर में 𝐀𝐒𝐈 की हत्या हुई। भागलपुर, नवादा, पटना, मधुबनी और समस्तीपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें पुलिस को पीटा गया है।

 

अकेले भोजपुर जिले में ही में चंद घंटों में 𝟖 हत्या हुई। पटना, पूर्णिया और भोजपुर में खुले आम 𝟐𝟓 करोड रुपये की लूट हो जाती है। जहानाबाद में इसी तरह की घटना हुई और आज तो खबर मिली है कि किशनगंज में भी 𝐒𝐒𝐁 के जवानों को पीटा गया।

 

अब इस अराजक स्थिति पर सीधा सवाल है कि कहां है कानून व्यवस्था? कहां हैं बिहार के गृहमंत्री? क्या वो अचेत हैं? ये सवाल तो पूछा जायेगा। आप अपने 𝟐𝟎 सालों का हिसाब दीजिए l ये मामूली आंकड़ा नहीं है l 𝟔𝟎 हजार हत्यायें, 𝟐𝟓 हजार बलात्कार और सबसे ज्यादा पुलिस वालों की हत्या इनके कार्यकाल में हुए हैं। इसका हिसाब नीतीश कुमार जी को देना होगा। आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। और आज की बात है कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में गोली चली है। उस पर एक शब्द मुख्यमंत्री जी ने नहीं बोला l जिस बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके तलवों में कीलें ठोंकी गयी उस पर भी उन्होंने एक शब्द नहीं बोला? हद तो ये है कि जिन पुलिस वालों को जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं।

 

ये सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुके हैं। अगर आज किसी और की सरकार होती तो हाय तौबा मच गया होता। ब्रेकिंग न्यूज पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही होती। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा पूर्णतः फेल है l

Related Articles

Back to top button