पंचायत शिविर में पडे एक सौ आवेदन

पंचायत शिविर में पडे एक सौ आवेदन

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी ) औंसी बभनगामा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत विकास शिविर का आयोजन किया गया।अध्यक्षता पंचायत मुखिया एनायतुल्ला खां ने की। शिविर में बीडीओ बसंत कुमार सिंह,बीपीआरओ शेखर कुमार,एमओ धर्मेन्द्र कुमार,पीओ जीवन चन्द्रा,बीईओ विमला कुमारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में जाॅब कार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में लाभुकों ने आवेदन दिया।। वहीं पीएम आवास योजना में छह ग्रामीणों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया।राशन कार्ड बनबाने के लिए भी शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन दिये गये।

बीडीओ ने लोगों से कहा कि दिये आवेदनों का निष्पादन का काम किया जायगा l

Related Articles

Back to top button