दो गुटों के बीच लड़ाई में महिला घायल,पुलिस ने नही लिया आवेदन
दो गुटों के बीच लड़ाई में महिला घायल,पुलिस ने नही लिया आवेदन

जे टी न्यूज, सुपौल: जिला के निर्मली प्रखंड के कुनौली थानांतर्गत हरिपुर वार्ड नं 16 निवासी पूनम देवी पति श्याम नारायण मुखिया को बीते दिनों आपसी विवाद मे शुक्रवार की शाम उसके ही पड़ोसी चौकीदार कामेश्वर यादव सहित कई अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पिड़ीत पूनम देवी बुरी तरह घायल हो गई थी ।वही पीड़िता पूनम देवी ने इस घटना को लेकर कुनोली थाना में आवेदन दर्ज नही लेने की बात कही वही बीच बचाव करने आए सुनीता देवी और गीता देवी ने बताया कि घर में घुसकर लाठी डंडे से पिटाई किया। वही गृह रक्षा वाहिनी के जवान कामेश्वर यादव से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने ड्यूटी पर कुनौली थाना में था मुझे कोई जानकारी नहीं है , मेरे परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा की सूचना मिली। अब देखना होगा कि क्या पीड़िता को न्याय मिल पाती है की नही ।
