*विभिन्न जगहों पर रावण का पुतला दहन किया गया, यह सोचकर कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत होगी। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न जगहो सहित जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में विभिन्न जगहों पर रावण के पुतले दहन […]

Loading

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न जगहो सहित जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश में विभिन्न जगहों पर रावण के पुतले दहन किया गया। यह सोचकर कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत होगी। काश लोग रावण के पुतले के साथ अपने अंदर छुपे हुआ रावण को जलाकर राख कर देते। उन्होंने कहा कि वह रावण जो हमारे ही अंदर है लालच के रूप में, झूठ बोलने की प्रवृत्ति के रूप में, अहंकार के रूप में, स्वार्थ के रूप में, वासना के रूप में, आलस्य के रूप में, उस शक्ति के रूप में जो आती है पद और पैसे से, ऐसे कितने ही रूप हैं

जिनमें छिपकर रावण हमारे ही भीतर रहता है, हमें उन सभी को जलाना होगा। श्री शाहीन ने कहा कि उस रावण को श्रीराम ने तीर से मारा था, आज हम सबको उसे संस्कारों से, ज्ञान से और अपनी इच्छाशक्ति से मारना होगा। इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।

 

Loading