अथ” स्मारिका महाविद्यालय परिवार को किया गया भेंट

अथ" स्मारिका महाविद्यालय परिवार को किया गया भेंट

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर में पटोरी पुस्तक मेला के अध्यक्ष श्री वशिष्ठ राय वशिष्ठ, उपाध्यक्ष श्री मनोज पांडेय व श्री अभिरंजन कुमार ने आज महाविद्यालय में आए और तीन दिवसीय पटोरी पुस्तक मेला के यादगार में प्रकाशित अथ स्मारिका भेंट किए। ये पुस्तक मेला समस्तीपुर जिले में पहली मेला है जो पटोरी अनुमंडल में यहां के विद्वत जनों, गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, व्यवसाय वर्गों, शिक्षाविदों, आमजनों के सम्मिलित प्रयास का फल है कि सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मियों ने आयोजन से जुड़े महानुभावों का महाविद्यालय प्रांगण से उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button