जे एन. के. टी. स्टेडियम में लगाई जाएगी नायक कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा – ज्योतिष

जे एन. के. टी. स्टेडियम में लगाई जाएगी नायक कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा - ज्योतिष

मिश्रा

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: भारतीय नाई समाज कमिटी द्वारा लगातार जे.एन. के. टी. मैदान में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का प्रतिमा लगाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे नगर परिषद ने स्वीकार कर प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की गई।

जे. एन. के. टी. स्टेडियम में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को जब भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, जिला संगठन मंत्री राजन कुमार रंजन, जिला सचिव सह प्रांतीय मिडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, जिला सलाहकार नरेश ठाकुर, सदस्य अरविन्द ठाकुर सुंयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी ज्योतिष मिश्रा से मिले। सम्पर्क के दौरान भारतीय नाई समाज के प्रतिनिधी मंडल से ज्योतिष मिश्रा ने कहा आपलोगों के आवेदन व मांग को नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने स्वीकार कर प्रतिमा लगाने की अनुमति भी दें चुकी हैं, बहुत जल्द ही स्टेडियम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने नगर परिषद वासियो की और से नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद भी दिए। साथ ही उन्होंने कमिटी के प्रतिनिधि मंडल को भी धन्यवाद देते हुए कहा आप लोगों का अथक प्रयास अतुल्यनीय हैं।

वही भारतीय नाई समाज जिला कमिटी के पदाधिकारियों ने भी कमिटी की मांग पर नगर परिषद द्वारा जेएनकेटी स्टेडियम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा पर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी, प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा व शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा जिले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का एक भी प्रतिमा स्थापित नहीं हैं। जिले का महत्वपूर्ण विद्यालय जेएनकेटी स्टेडियम में उनकी प्रतिमा लगने से स्टेडियम की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

Related Articles

Back to top button