एसएसपी आशीष भारती ने सील की गई सीमाओं का किया औचक निरीक्षण

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन 2.0 के दौरान भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को भागलपुर अन्तर्गत सील की गई सीमाओं पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान वे सनोखर थाना क्षेत्र के बिहार – झारखंड सीमा स्थित साहूपाड़ा, एवं सन्हौला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रेशू कृष्णा, सनोखर थाना प्रभारी रणजीत कुमार, एसआई उमाशंकर सिंह एवं थाने की पुलिस को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की ड्यूटी में कोताही नहीं बरती जाए। केवल अति आवश्यक काम से अनुमति प्राप्त वाहन ही जिले में प्रवेश करने दें।संबंधित थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने हेतु एसएसपी आशीष भारती ने कई दिशा निर्देश दिए।

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन करने हेतु बेवजह सड़कों पर घूमने वाले व्यक्तियों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि लाॅक डाऊन का उलंघन करने वालों पर हर हाल में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाय। वहीं दूसरी ओर सन्हौला में भी सीमाओं पर जाकर जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान सन्हौला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के साथ थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button