कांग्रेस एससी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया पहुंचे पटना

26 मार्च को "दलित युवा संवाद" में होंगे शामिल  

बीजेपी को गोद में जाकर बैठ गये चिराग पासवान, नहीं कर पायेंगे दलितों को राजनीति : राजेश लिलोठिया

 

जे टी न्यूज, पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति (एससी) विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया 26 मार्च 2025 को पटना पहुंचे। 26 मार्च को होटल मौर्या में सुबह 11 बजे से आयोजित “दलित युवा संवाद” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के एससी विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दलित उत्थान, उनके अधिकारों की रक्षा और कांग्रेस पार्टी की समावेशी नीतियों पर युवाओं के साथ संवाद स्थापित करना है।

 

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश लिलौठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस बिहार में एकला चलो की राह पर है। कांग्रेस ने बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे अपने कार्यकर्ताओं और पूरे विंग को लगा दिया है। एक तरफ दिल्ली में राहुल गांधी बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं वहीं कल, कांग्रेस पटना में दलित सम्मेलन करने जा रही है।

 

उन्होंने लोजपा रामविलास के चीफ चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग दलित की राजनीति करते हैं, लेकिन बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए हैं। फिर ये दलित की राजनीति कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को देश में कोई पार्टी हरा सकती है तो वह कांग्रेस कर सकती है। गठबंधन की जहां तक बात हैं तो हम सब लोग एक साथ हैं। एक साथ मिल बैठकर जो तानाशाह जैसे लोग सरकार चला रहे हैं उनको उखाड़ फेंकने के लिए हम लोग संकल्पित हैं। दलितों पर कोई भी मुसीबत आती है या लाठी चलती है सिर्फ कांग्रेस के लोग आगे आते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा चुनाव हो या चुनाव नहीं हो दलितों के लिए खड़ी रहती है और आगे भी खड़ी रहेगी। “दलित युवा संवाद” के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य दलित समुदाय के युवाओं को जागरूक करना, उनकी समस्याओं को सुनना और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है।

Related Articles

Back to top button