जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक मे पहुचे जिला के उच्च अधिकारी
प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया जमकर भाग
जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक मे पहुचे जिला के उच्च अधिकारी / प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया जमकर भाग
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड सभागार करगहर में बुधवार के दिन जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में सासाराम अनुमंडल स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक सह स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता रोहतास,जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, अनुमंडल पदाधिकारी, करगहर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह,डीसी एल आर मनीष कुमार करगहर प्रखंड प्रमुख के साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र समरडीहा पंचायत के मुखिया अवध बिहारी राय बकसडा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय बसडीहां पंचायत मुखिया जागरण पासवान करगहर मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू के साथ सभी मुखिया कल्याणपुर कुडियारी पैक्स अध्यक्ष सह विधानसभा उम्मीदवार गोवर्धन सिंह के साथ सभी पैक्स अध्यक्ष बीडीसी दुर्गेश ओझा के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी बीडीसी सर पंच व ग्रामीण लोग काफी संख्या में उपस्थित रहें। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से समस्या के बारे में बारी-बारी से अवगत हुए। कहीं नलजल का समस्या तो कहीं आंगनवाड़ी में बहाली का समस्या कहीं इंदिरा आवास बिजली मनरेगा जॉब कार्ड राशन कार्ड संबंधित सभी जटिल मामले को तत्काल निष्पादन करने का आदेश उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय संबंधित अधिकारीयों को दिए।



