पप्पू यादव को जेल भेजने के विरोध में जाप नेताओं ने मुख्यमंत्री की शवयात्रा निकाल जताया विरोध जताया

बाढ- जाप सुप्रिमो पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को जाप नेताओं ने बाढ़ गुलाब बाग स्थित कार्यालय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की अर्थी का प्रतिरूप निकाल कर बाढ़ उमानाथ सती स्थान ले जाकर हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया।दाह संस्कार के बाद युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक व्यक्ति जो बिहार में कोई भी आपदा में सबसे पहले बिहार और बिहारियों के साथ खड़ा हो लोगों की सेवा करता है,अभी वर्तमान करोना महामारी में खुद की जान की परवाह किए बिना अस्पतालों में जाकर दवाई,खाना, आक्सीजन सिलेण्डर बांट परेशान लोगों को मदद कर जान बचा रहे हैं। उस व्यक्ति को सरकार झुठे मुकदमे कर जेल भेजने का काम कर अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।एक वर्तमान सांसद जिस तरीके से दर्जनों एंबुलेंस अपने घर में तिरपाल से ढककर छुपा कर रखते है। उसपर कारवाई करने के बजाय मुख्यमंत्री ने खुलासा करने वाले को जेल में डाल कर सही निर्णय नही लिया है। इसलिए आज जनता आक्रोश में है। और माननीय न्यायालय से आग्रह निवेदन करती है की जन सेवक पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाय। मौके पर जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदेश नेता बिमल महतो, तरुण यादव, नितिश कुमार, राहुल कुमार विपिन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button