कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति वापस लो

कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति वापस लोजे टी न्यूज, पटना गर्दनीबाग: कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति ,जबरन भूमि अधिग्रहण स्मार्ट मीटर की वापसीऔर आनन फानन में भूमि सर्वेक्षण आदि के खिलाफ पटना में गर्दनीबाग में बिहार राज्य संयुक्त किसान मोर्चा के तरफ से हो रहे तीन दिवसीय महापड़ाव के अंतिम दिन भारी संख्या में किसान महापड़ाव में भाग लिए। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार घोर किसान विरोधी सरकार हो गई है। पिछले दिनों दिल्ली के सभी बॉर्डर पर 13 महीने तक चले किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन से भयभीत होकर नरेंद्र मोदी ने किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून को वापस ले लिया था और किसानों को आंदोलन समाप्त कर घर जाने को कहा कि आपकी सारी मांगे मान ली जाएगी। लेकिन यह मोदी सरकार किसानों की जमीनों को छीन कर कॉर्पोरेट घराने को देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।नया कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति के माध्यम से किसानों की जमीनों को छीनी जा रही है।देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।बड़े बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं।कोल्ड स्टोरेज के नाम पर अदाणी अंबानी को जमीनें दी जा रही है । हमें मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत आंदोलन खड़ा करना है।क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी अपने वादे से मुकर रहे हैं।अभी तक एम एस पी को कानूनी दर्जा नहीं मिला किसानों को कृषि कर्ज से मुक्ति नहीं मिली।प्रत्येक दिन 32 किसान देश में आत्महत्या कर रहे हैं।स्मार्ट मीटर लगा कर लुट जारी है।बिहार सरकार 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने से मुकर रही है।जबरन गरीबों के बसेरों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार ने इस ऐतिहासिक किसान पड़ाव के औचित्व को तथा 12 सूत्री मांगों को विस्तार से उल्लेखित किया।राजमंगल सहित 6 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने सभा की अध्यक्षता की।सभा को माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार,शिवशंकर यादव,बंकिम चंद दत्त ,सोनेलाल,चाँदसी प्रसाद यादव,अशोक पाठक तथा अन्य किसान संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button