जिला प्रभारी यशवंत के द्वारा रायपुर महंत राम शंकर दास को उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा, जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में संगठन की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रवक्ता पंडित राकेश झा के द्वारा पूजन पाठ राम जानकी ठाकुरबाड़ी रायपुर में आयोजन किया गया। वहीँ जिला प्रभारी यशवंत कुमार चौधरी के द्वारा रायपुर महंत राम शंकर दास को उजियारपुर वरिष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। महंत राम शंकर दास ने संकल्प लिया मैं श्री भगवान परशुराम जी को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं
अपने स्वयं की स्वेच्छा से निष्ठा पूर्वक समाज हित के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए तन मन से तैयार हूं। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला प्रवक्ता पंडित राकेश झा, जिला प्रभारी यसवंत चौधरी, राम शंकर चौधरी, डब्लू झा, मुकेश चौधरी, अविनाश झा, उमेश झा, संप्रेक्षण हरे कृष्ण चौधरी इत्यादि के अलावे समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। सभी कार्यकर्ताओं ने जय जय परशुराम का नारे लगाए।