*महागठबंधन के कॉंग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। राजकुमार राय/रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
राजकुमार राय/रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय में आज महागठबंधन के कॉंग्रेस उम्मीदवार डॉ० अशोक कुमार जन सेवक जनता के सेवा मे वर्षो से समर्पित रहते हुए लोक सभा क्षेत्र संख्या 23 समस्तीपुर से हजारों कि संख्या मे अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जनता मे इनके नामांकन से काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार लोगो का कहना है हमे राजा नही सेवक चाहिये जो जनता कि बातों को लेकर लोक सभा मे अवाज उठाए।
यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर जरूर करें।
वहीँ डॉ० अशोक कुमार समस्तीपुर जिला क्षेत्र के उम्मीदवार है, जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा ठाकुर पेपर मिल 1990 तक चला, अशोक पेपर मिल हयाघाट वर्षो से बन्द परा हुआ है और रामेश्वर जुट मिल मुक्तापुर कई वर्षो से बन्द परा हुआ है। लेकिन हमारे पूर्व के सांसद एक बार भी संसद मे आवाज नही उठाये है। इस बार जनता कि आवाज है कि बाहरी उम्मीदवार को भगाओ समस्तीपुर के बेटा को जिताओ। इस मौके पर स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पुर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष तरुण कुमार, जिला महा सचिव दिनेश कुमार राय, प्रो० मुकुन्द कुमार, बिट्टू चौधरी, गुफरान अहमद, शुसील सिंह, फरूक़ अब्दुल्लाह, अभिनव कुमार, रामप्रीत साह, अरुण राय, बालबोध साह, अमीत कुमार, आफताब अहमद, मो० रफीक़, शुसील राय, केदार राय, तनवीर अहमद, मो० नरुद्दीन, चंदेश्वर राय, महिंद्रर पासवान, मधुकेश कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।
यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर-जरूर करें।