समाजसेवी एव मोडेल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के माध्यमिक शिक्षक संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित कीया।रमेश शंकर झासमस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पुसा प्रखंड के दिघरा निवासी लोकप्रिय समाजसेवी व मोडेल इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पदमाकर सिंह के द्वादशा (पगड़ी बंधन) के मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ समस्तीपुर के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा की आहूत की गई। स्मृति-शेष पद्माकर सिंह जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया, श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुसा प्रखंड के दिघरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामदयाल चौधरी तथा संचालन पूर्व शिक्षक शिवेश कुमार मणि ने कीया। वहीँ राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की एक कुशल शिक्षक, लोकप्रिय समाजसेवी तथा चर्चित साहित्यकार के रूप में पदमाकर बाबू सदैव याद किए जाते रहेंगे। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पुसा कृषि विद्यालय के वैज्ञानिक डाo एन० के० सिंह, पंकज कुमार, दिव्यांशु, चर्चित चिकत्सक डाo राजेश्वर चौधरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ), शिक्षक दिनेश ठाकुर, विनोद शर्मा , रामसरोवर पाण्डेय, राम संजीवन पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह , रामपुनीत ठाकुर , निर्मल सिंह , प्रभाकर सिंह , कंचन ठाकुर , संजय ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , रामविलास चौधरी , अवधेश सिंह , शम्भू प्रसाद सिंह , कुंदन कुणाल , किशलय कुणाल , सीतेश कुमार , अभिषेक कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण व समाजसेवीगण आदि थे l