अमित पांडेय के प्रयास से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना का मार्ग हुआ प्रसस्त

अमित पांडेय के प्रयास से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना का मार्ग हुआ प्रसस्तजे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार किसान मंच के लगातार प्रयास से खगड़िया मे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना अप्रेल मे होने जा रहा है
बिहार किसान मंच इसके लिए कई वर्षो से प्रयास रत था, मैंने सुधा डेयरी के एम डी रविंद्र कुमार से यह मांग उठाता रहा
खगड़िया जिलाधिकारी अमित पांडेय के प्रयास से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना का मार्ग प्रसस्त हुआ, इस कार्य में सांसद राजेश वर्मा का भी महती भूमिका रही
बिहार किसान मंच के तमाम साथियों सहित किसान, पशुपालक, दूध उत्पादक सहयोग समिति को बहुत- बधाई देता हूँ – – किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू

Related Articles

Back to top button