नहाय-खाए के साथ आज से शुरू होगा चार दिवसीय चैती छठ महापर्व

नहाय-खाए के साथ आज से शुरू होगा चार दिवसीय चैती छठ महापर्व

जे टी न्यूज़, अररिया : नहाय-खाए के साथ आज, मंगलवार से चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इस महापर्व के तहत व्रतियों द्वारा नदियों, तालाबों और जलाशयों में स्नान कर पूजा-अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद तैयार किया जाएगा और उसे भगवान को अर्पित कर ग्रहण किया जाएगा।

 

पानी की कमी से व्रतियों को होगी दिक्कत

हालांकि, इस बार एबीसी नहर में पानी की कमी के कारण छठ व्रतियों को जल अर्पण और स्नान में दिक्कत हो सकती है। इस समस्या के कारण व्रतियों को पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिससे वे अपनी पूजा ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।

 

खरीदारी में बढ़ी चहल-पहल

चैती छठ के अवसर पर बाजारों में भी खरीदारी का माहौल गर्मा गया है। सूप, दउरा, बांस व पीतल के सूप, टोकरी, पंखा, मिट्टी का चूल्हा और अन्य सामग्री की बिक्री जोर-शोर से हो रही है। व्रतियों द्वारा पूजा सामग्री के साथ-साथ गेहूं, चावल और अन्य सामान की खरीदारी भी शुरू हो गई है।

 

कल से 36 घंटे का निर्जला व्रत होगा शुरू

महापर्व के दूसरे दिन, यानी बुधवार को व्रती दिन भर उपवास रखेंगे और सूर्यास्त के बाद ‘खरना’ करेंगे। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा के बाद खीर, रोटी, केला और अन्य प्रसाद का नैवेद्य अर्पित किया जाएगा। भगवान से सभी की मंगलकामना करने के बाद व्रती इसे ग्रहण करेंगे और फिर प्रसाद का वितरण भी करेंगे। खरना के बाद से व्रतियों के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा, जो गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू होगा और शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा।

 

यह पर्व सूर्योपासना का सबसे बड़ा महापर्व माना जाता है, जिसमें व्रती विशेष उपवास रखते हैं और सूर्य देवता की पूजा करते हैं। इस दौरान व्रतियों का संकल्प और श्रद्धा प्रगाढ़ होती है।

Related Articles

Back to top button