चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार एक फरार
जे टी न्यूज, भरगामा ;
भरगामा पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि लछहा नदी के पुल के पास चार से पांच की संख्या में चोर एकत्रित हो रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सत्यापन के लिए उक्त स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान जयनगर गांव निवासी नुनूलाल यादव का 25 वर्षीय बेटा गौरव यादव पकड़ा गया। गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गजबी गांव में मोहम्मद अजीम के 34 वर्षीय बेटे मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन और मोहम्मद इकराम के बेटे मोहम्मद मासूम के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी में मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन के घर से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल और मोहम्मद मासूम के घर से एक बुलेट बाइक बरामद की गई। इस पर पुलिस ने मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन और गौरव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मोहम्मद मासूम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।
भरगामा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।