भवन रहने के बाद भी निजी भवनों में हो रहा है आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 

जे टी न्यूज, मधुबनी: लदनियां प्रखंड क्षेत्र में 14 वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। कुछ जगहों पर तैयार आंगनबाड़ी केंद्र के बाबजूद भी केन्द्र का संचालन निजी मकानों एवं भवनों में हो रहा है। जहां स्वच्छ पानी एवं शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना माने तो लदनियां प्रखंड में सीडीपीओ और सेविका की मिलीभगत से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन खुद के आवासीय घरों में हो रहा है । लोगों की शिकायत है कि विभाग के अधिकारी बच्चों के हित को ध्यान में नहीं रख कर सेविकाओं और सहायिकाओं के सुख-दुख को ध्यान में रखकर केन्द्र का संचालन करबाते हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुछ जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, तो अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। उक्त निर्माण कार्य पर नजर रखने वाले उच्चाधिकारी उक्त समस्या से अवगत रहने के बाद भी मौन है। ज्ञात हो कि प्रखंड की सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कराया गया था। परंतु पंचायत समिति योजना मद की राशि से अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि ग्राम पंचायत योजना मद की राशि से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जहां योजना पूर्ण हो गयी है वहां विभाग के द्वारा केन्द्र का संचालन नहीं कराया जा रहा है। इधर सरकार के द्वारा प्रारंभ कराये गये आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य से क्षेत्र के लोगों को लगा था कि अतिपिछड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित के छोटे-छोटे बच्चों को पठन- पाठन में सहूलियत होगी, परंतु लोगों का यह सपना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

Related Articles

Back to top button