वृंदावन में हुआ 250 लोगों का हुआ करोना जांच रिपोर्ट आए नेगेटिव 

 

नावकोठी (बेगूसराय) :- देश में करोना महामारी के बढ़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । कई लोग करोना से ग्रसित भी हुए और कई लोग इस बीमारी से लड़कर करोना योद्धा भी बने जिसको लेकर हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या उलप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करोना का टेस्ट करवाया जाता है। जो कि हर पंचायत हर गांव में शिविर लगा कर किया जाता है । वही प्रखण्ड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के बृन्दाबन सेन्टर 34 पर नावकोठी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार के द्वारा स्वैप का संग्रह कर कोरोना की जांच की गयी । स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गाँधी ने बताया कि सभी 205 सैम्पल की जॉच एन्टीजन रैपिड टेस्ट के माध्यम से किया गया।सभी की जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। मौके पर लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार,सुधीर पाठक, एएनएम सुजाता कुमारी,प्रीति कुमारी,आशाबहू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button