तीसी उच्व माध्यमिक विद्यालय में विदाई सह मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह
तीसी उच्व माध्यमिक विद्यालय में विदाई सह मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह
जे टी न्यूज़ बिस्फी :उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसी में एचएम की विदाई सह मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ
। अध्यक्षता चहुटा अंचल के बीईओ महेश पासवान ने की। संचालन आलोक कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय में टाॅप करने वाले सहित सभी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही विद्यालय के एचएम कैलाश साहु को सेवा निवृत्त होने पर पाग,चादर,गुलदस्ता,अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार राही ने विदाई गीत गाकर की।
वक्ताओं ने कैलाश साह के 18 साल के शानदार कार्यकाल की जमकर तारीफ की। इस मौके पर बोलते हुए विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि ज्ञान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी ज्ञान पाकर बड़ा और महान बन सकते हैं।जिसका उदाहरण एपीजे अब्दुल कलाम,अटल बिहारी बाजपेयी, लालबहादुर शास्त्री आदि महान व्यक्ति है। छात्रों से कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है
।अब छात्र घर पर ही बैठकर तकनीक का फायदा उठाकर जीवन में आगे बढ सकते है। सरकार द्वारा छात्रों को आगे की पढाई और कैरियर बनाने के लिए हर प्रकार की मदद दी जा रही है। कार्यक्रम को बीईओ महेश पासवान, जिला परिषद सदस्य मो ताजुद्दीन,पूर्व उप प्रमुख चांद उस्मानी,रामकुमार साह,पल्लवी कुमारी,निशा कुमारी,राम सागर पंडित, शंभू ठाकुर,सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया l
