रोहतास प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल में लगी आग
रोहतास प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल में लगी आग

जे टी न्यूज, अकबरपुर (रोहतास) रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल के मैदान में आग लगने की घटना प्रकाश में आई बताते चले की एस एस कम्बेरीयन सुन्दरगंज स्कुल के मैदान में रखै सुखै लकड़ी मे अचानक आग लग गई। आग लगने का रीजन नहीं पता लगा वही आग से किसी जान माल का कोई नुकसान नही होने की सूचना प्राप्त हुई। जैसे ही आग लगने की सूचना स्कुल के शिक्षक एंव शिक्षिका मिली लोगो ने आग पर पानी और बालु डालना शुरू कर दी वहीं तत्काल में दमकल टीम को खबर की गई मौके पर पहुंच आज पर काबू पाया कर काबु हो पाता।
रोहतास पुलिस को खबर मिलते ही त्वरीत करवाई करते हुए रोहतास पुलिस के मदद से अग्निशमन को भेजा और आग पर काबु पाया गया ।समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण नही साफ हो पाया।वही स्कूल के डायरेक्टर गौतम गुप्ता ने बताया कि आग लगने का रीजन अभी तक पता नहीं चल पाया वही मैदान मे सुखे लकड़ी एवं सूखे पत्ते होने से आज की तीव्रता जल्द तेज हो गई थी।

