जब्त शराब का किया गया विनिष्टिकरण
जब्त शराब का किया गया विनिष्टिकरण
जे टी न्यूज़ बिस्फी : बिस्फी थाना के द्वारा क्षेत्र से पकड़े गए कुल 11 कांडों में ज़ब्त कियेे गये 1510 लीटर शराब का विनिष्टिकरन किया गया.मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने न्यायालय के आदेश अनुसार शराब नष्ट किया गया है,उत्पाद विभाग के एसआई सुभम ठाकुर की मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया.शराब विनिष्टिकरण के दौरान सीआई विजय कुमार,अपर थानाध्यक्ष नीतू,पीएसआई पूजा कुमारी,धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे l


