शोध छात्रा आराधना कुमारी को एनआईटी राउरकेला में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड

शोध छात्रा आराधना कुमारी को एनआईटी राउरकेला में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड

जे टी न्यूज़, गया :दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के भौतिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. विजय राज सिंह के पर्यवेक्षण में शोध कर रही पीएचडी छात्रा आराधना कुमारी को इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन प्रोसेसिंग एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ मैटेरियल्स आईसीपीसीएम 2023 में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि आराधना ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी राउरकेला, ओडिशा में “एन एडवांस्ड सॉफ्ट एक्स-रे मैग्नेटिक सर्कुलर डाइक्रोइज्म स्टडी ऑफ सीओएमएन2ओ4 स्पिनल ऑक्साइड नैनोक्रिस्टल” में आयोजित 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। एनआईटी के स्कूल ऑफ मैटेरियल्स इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित सम्मेलन में आराधना ने डॉ. विजय राज सिंह पर्यवेक्षक और डॉ. जगन्नाथ रॉय सह-पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया गया है। आयोजकों द्वारा आराधना को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. वेंकटेश सिंह और अन्य संकाय सदस्यों ने आराधना कुमारी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. विजय राज सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में सात देशों अमेरिका, जर्मनी, नेपाल, भूटान, जापान, कोरिया और भारत के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इस सम्मेलन में 250 शोध पत्रों में से केवल 150 शोध पत्र ही अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण हेतु स्वीकार किये गये है। शोध पत्र में आराधना कुमारी ने उन्नत तकनीक का उपयोग करके सघन मेमोरी स्टोरेज डिवाइस के रूप में सीओएमएन2ओ4 स्पिनल ऑक्साइड के उपयोग को विस्तार से समझाने की कोशिश की है। आराधना द्वारा प्रस्तुत पेपर का निर्णायक मंडल द्वारा कई मापदंडों पर मूल्यांकन करने बेस्ट रिसर्च पेपर के लिए चयनित किया गया है। डॉ. सिंह ने कहा, सम्मेलन की सलाहकार समिति में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button