शहादत दिवस पर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद ने श्रद्धांजलि दी

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को हुए नक्सली इतिहास के सबसे बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए मोतिहारी के सीआरपीएस जवान प्रकाश कुमार के शहादत दिवस पर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद ने श्रद्धांजलि दी। वही प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद जद यू नेता सुनील कुमार के साथ मोतिहारी के मिस्कॉट स्थित शहीद प्रकाश कुमार के घर पहुंचे।शहीद प्रकाश कुमार के तस्वीर पर पुष्पांजलि करके नमन किया और कहा कि शहीद प्रकाश कुमार के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है।प्रो. दिनेश चंद्र ने शहीद प्रकाश कुमार के पिता ईश्वर राय और उनकी दोनो पुत्रियों अनुष्का और आस्था से बात की। प्रो. दिनेश चंद्र ने बताया कि शहीद प्रकाश कुमार के पिता ईश्वर राय को अपने पुत्र के शहादत पर गर्व है।उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि शहीद प्रकाश के परिवार को मान सम्मान दे।

प्रो. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाजिक न्याय का जो संकल्प है।उसे आगे बढ़ाने में जदयू कार्यकर्ता लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं ने शहीद प्रकाश कुमार के शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Back to top button