रामनवमी शोभा यात्रा में जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जमकर लिया भाग
कमीटी द्वारा अतिथियों को पुष्पहार व अंग वस्त्र से किया सम्मानित
रामनवमी शोभा यात्रा में जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जमकर लिया भाग / कमीटी द्वारा अतिथियों को पुष्पहार व अंग वस्त्र से किया सम्मानित / रामनवमी शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन रही अलर्ट
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास के करगहर में स्थानीय (शिव मंदिर)बाबा सिद्धेश्वर नाथ दरबार से रामनवमी शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा सिद्धेश्वर नाथ दरबार से करगहर थाना,दक्षिण मोहल्ला,पांडेपुल बाजार थाना होते हुए पुन: शिव मंदिर पर आरंभ किया गया। इस दौरान रामनवमी कमीटी द्वारा आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पहर से सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह व वीडियो अजीत कुमार के साथ पुलिस प्रशासन असामाजिक व शरारती तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाएं रखी थी। शोभा यात्रा में रथ पर सवार राम लक्ष्मण सीता व राधा कृष्ण का मनमोहक दृश्य देखने में ही बनता था। झांकी के दौरान जय श्री राम,जय श्री राम का नारा खूब लगा। समाजसेवी जनप्रतिनिधि युवा साथियों ने जमकर लिया भाग लिया। मौके पर नोखा जिला पार्षद मेलू मिश्रा करगहरर मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू भोखरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह अररुआ पंचायत मुखिया राजू सिंह समाजसेवी विजय पांडेय मुन्ना पांडेय छोटन पांडेय हीरा पांडेय साधु पांडेय दयाशंकर पांडेय धर्मवीर सोनी मिथिलेश सेठ प्रदीप सेठ प्रवक्ता दीपक रंजन वर्मा तेजू पाठक संतोष गुप्ता कपिल सेठ विकास कुमार गुप्ता रोहतास केसरी मोहन पहलवान करगहर विधानसभा
प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पांडेय धनंजय पांडेय वेद पांडेय वार्ड सदस्य मंतोष कुमार संतोष यादव टिंकू पांडेय व थाना अध्यक्ष विजय कुमार एस आई शैलेंद्र सिंह ज्ञानदीप कुमार एएसआई नवीन सिंह के साथ समाजसेवी जनप्रतिनिधि व रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहें।

