बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिन समता दिवस के रूप मनाया गया
बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिन समता दिवस के रूप मनाया गया

जे टी न्यूज, पटना: 5 अप्रैल 2025 को बाबू जगजीवन राम का 118वां जन्मदिन समता दिवस के रूप में बिहार विधान परिषद सभागार पटना में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद की पुस्तक “मुक्ति के अग्रदूत जगजीवन राम” का और महान संत गाडगे के जीवन पर अंग्रेजी संस्करण “संत गाडगे ए लिजेन्ड्री पर्सनालिटी आफ इंडिया ” नामक पुस्तक का लोकार्पण श्री जीतन राम मांझी माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय जीतन राम मांझी ने बाबूजी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अपने समय में दलितों पिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ने वाले एक प्रतीक पुरूष थे। उनकी ख्याति चुनौतीपूर्ण कार्यों को अंजाम देने वाले के रूप में थी। दलित उत्थान और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान बेजोड़ है। हरित क्रांति और पाकिस्तान को दो टुकड़े कर बांग्लादेश के गठन में उनकी उल्लेखनीय भूमिका थी जिसे देश कभी भुला नहीं सकता है।
