दस से चौदह अप्रैल तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का तैयारी के लिए हुई बैठक
दस से चौदह अप्रैल तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का तैयारी के लिए हुई बैठक
जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च० : प्रखण्ड क्षेत्र के गोंछी गांव के गिरि टोला में एक विशाल मंदिर का निर्माण हुआ है।उस मंदिर में आगामी दस अप्रैल से चौदह अप्रैल तक होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का तैयारी को लेकर कर मंदिर परिसर में एक बैठक हुई बैठक में माया शंकर गिरि ने बताया कि शिव लिंग राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया है और राम,लखन,सीता,शनीदेव,आदी के मुर्ती बनारस से मंगाया गया है वहीं वहीं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।संत महात्मा का प्रवचन खेल तमाशा का आयोजन किया जाएगा।ईस की तैयारी जोरों पर चल रही है।इस बैठक में मुख्य रूप से बिनोद गिरि,विव बालक गिरि,राजेन्द्र गिरि,शुशील गिरि, बालेश्वर गिरि,नवल किशोर गिरि,राज किशोर गिरि,मनोज,संजय,पप्पु सुनील प्रेम चन्द्र गिरि,राम मंगल गिरि ,अरुण गिरि आदी लोगों भाग लिया।



