सतर्कता एवं जानकारी रखकर संभावित हीटवेव से कर सकते है बचाव-जिलाधिकारी 

डीएम ने सभी संबधित विभागों की तैयारियों का लिया जायजा।

सतर्कता एवं जानकारी रखकर संभावित हीटवेव से कर सकते है बचाव-जिलाधिकारी  / डीएम ने सभी संबधित विभागों की तैयारियों का लिया जायजा।
जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार):  बढ़ती गर्मी,तेज पछुआ हवा को देखते हुए  संभावित हीटवेव से बचाव को लेकर आपदा की बैठक में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी सबंधित विभागों के पदाधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता,जानकारी एवं जागरूकता के द्वारा ही   हम हीट वेव से बचाव कर सकते है। डीएम ने कहा  की  हीट वेव से सुरक्षा हेतु लोगो को पूरी  सावधानी बरतने एवम निर्धारित मापदंडों का पालन करवाने के लिए पंचायती राज विभाग,आईसीडीएस,शिक्षा, स्वास्थय ,जनसंपर्क,सहित सभी संबधित विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए। ।  उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस घोल का पैकेट अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया। भीषण गर्मी पड़ने पर मनरेगा मजदूरों के काम करने के समय मे भी परिवर्तन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं सहित हीट वेव प्रभावित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सभी बंद पड़े चापाकलों की अविलम्ब मरम्मती के निर्देश भी दिए  उन्होंने कहा कि लगातार भूजलस्तर पर नजर रखे,आवश्यकता पड़ने पर टैंकलॉरी  से भी पेयजल की आपूर्ति के लिए अभी से ही व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पशुओं के लिए पानी की कमी नही हो,इसको लेकर भी जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिए। गौरतलब हो कि गर्म*हवा एवं लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है। इस संबंध में थोड़ी से सावधानी एवम  दिशा निर्देशो का पालन कर  लू/गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है। इसको लेकर सभी सबंधित विभागों यथा नगर निकायों,स्वास्थ्य,पीएचईडी,शिक्षा,आईसीडीएस,जनसंपर्क आदिक्षको संभावित हीट वेव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। चापाकलों की मरम्मती के लिए प्रखंडवार मरम्मती दलों को रवाना कर दिया गया है,साथ ही प्रखंडवार दूरभाष नंबर जारी कर दिए गए है। भूजलस्तर पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। सभी पीएचसी में इलाज  की व्यवस्था की गई है। नगर निकायों को प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शिक्षण संस्थानों में ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया है। *जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि विधुत आपूर्ति को नियमित रूप से सुचारू रखे ताकि इस भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। * कॉल सेंटर के निम्न *मोबाइल नंबर पर विधुत समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।। मधुबनी डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264456414 , जयनगर डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264190783  तथा झंझारपुर डिवीजन विद्युत कॉल सेंटर 9264456415 पर सम्पर्क कर सकते है।।
उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम आपदा संतोष कुमार,अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, नगर आयुक्त, मधुबनी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button