डी बी के एन महाविद्यालय परिवार द्वारा साक्षी को किया गया सम्मानित
डी बी के एन महाविद्यालय परिवार द्वारा साक्षी को किया गया सम्मानित
जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर : विगत दिन डी बी के एन महाविद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकगण बिहार प्रदेश स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली विभूतिपुर प्रखंड के बोरिया पंचायत के जोगिया गांव निवासी कारपेंटर राम नरेश शर्मा की पुत्री साक्षी के घर जाकर सम्मानित किया। मिथिला संस्कृति के अनुरूप पाग पहनाकर और चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी विद्वान शिक्षकों ने साक्षी के असाधारण मेधा पर अपार हर्षित हो मुंह मीठा कराया तथा आश्वासन भी दिया कि महाविद्यालय परिवार आगे की पढ़ाई वास्ते हर तरह की शैक्षिक वातावरण मुहैया कराएगी। महाविद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय का लाभ तथा प्रकांड शिक्षकों का मार्गदर्शन भी सहज उपलब्ध होगा।। प्राचार्य तथा उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने साक्षी के झोपड़ी नुमा घर तथा अल्प संसाधनों के बीच अध्ययनरत साक्षी बिटिया की लगनशीलता, व्यवहारकुशलता, मृदुभाषिता तथा हाजिरजवाबी से मंत्रमुग्ध दिखे तथा आशीर्वचन दिया। साक्षी के माता पिता की हौसला अफजाई की आपकी बिटिया एक दिन राष्ट्रीय फलक पर पुनः घर, परिवार समाज तथा देश का नाम रौशन करेगी। इस अवसर पर अन्य विद्वान शिक्षक शिक्षिकाएं डॉ दिनेश कुमार, डॉ पूनम राय, डॉ नूतन कुमारी, डॉ राम प्रकाश, डॉ लक्ष्मी कांत, प्रेम प्रकाश, डॉ सुमित कुमार मौजूद थे।


