देवी जागरण का सुंदर कार्यक्रम हुआ – रोहिन सिंह

देवी जागरण का सुंदर कार्यक्रम हुआ – रोहिन सिंह

जे टी न्यूज, खगड़िया :
पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर में चैती दुर्गा मेला के शुभ अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। देवी जागरण में देखने के लिए दूर दूर से काफी लोग पहुचे। देवी जागरण का उदघाटन गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया । परिवार सहित जागरण में पहुचे रमेश कुमार ने सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी को लाल चुंदरी से सम्मानित किया। देवी जागरण में सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी व भजन सम्राट शुभम भास्कर ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका देवी ने चैत शुभ दिनमा, कामर उठा के चलली, पायलया बाजे छना छन, परबल बेचे जइबे भागलपुर गीत गा कर दर्शकों का मन मोह लिया। वही शुभम के गीत ये प्रयागराज है, तोरा शिव जी से माँगबो भोरे भोरे, धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार माँ पर दर्शक खूब डांस किए।

Related Articles

Back to top button