एकदिवसीय ओशो-सूफी ध्यान शिविर का आयोजन 
जे टी न्यूज, दिल्ली: दिनांक:- 09-04-2025
स्थान:- आईटीओ, दिल्ली-5, कमला देवी भवन, नई दिल्ली(नजदीकी मेट्रो स्टेशन- आईटीओ, Violet लाइन)
स्वामी श्री अक्षय विवेक जी के सानिध्य में ध्यान के नए आयामों का अनुभव करने का श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अवसर, वे ओशो के पुणे आश्रम में ओशो के शिष्य रहे हैं और अब कोलकाता में आश्रम संचालित कर रहे हैं।
आयोजक:- माँ प्रेम ऊर्जा
प्रायोजक:- दक्षु हर्बल ऑइल

