नामजद आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं थाना अध्यक्ष

बेंलदौर: थाना कांड संख्या 255 / 22 के नामजद आरोपी धड़ल्ले से प्रखंड क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष को सूचना देने के बावजूद भी कार्यवाही करने से इंकार कर जाते हैं। कारण है कि सबसे बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया। यह चरितार्थ विषय बुजुर्गों ने कहा है। बताते चलें कि बेलदौर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 मोहम्मद अख्तर अली के पुत्र वार्ड सदस्य पति मोहम्मद सज्जाद अली ने उक्त मामले को लेकर पुलिस कप्तान खगड़िया से लेकर बेगूसराय डीआईजी को आवेदन दिए। आवेदन देने के बाद बेलदौर थाना में 25 नवंबर को मामला दर्ज हुआ। सूचक का कहना है कि स्थानीय पदाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक परसेंटेज का भेंट चढ़ जाता है। जिस कारण कोई भी किसी तरह का सड़क को किसी भी तरह के कार्य एजेंसी दुरूस्त नहीं बनाते हैं। कारण यह है कि पहले कमीशन दो तब होगा सड़क का कार्य होगा। आगे सूचक ने बताया कि दर्जनों मजदूर सड़क में काम किए उनका मजदूरी नहीं मिलने के कारण कार्य एजेंसी के साथ मजदूरों के द्वारा गाली गलौज होते रहता है। सूचक का कहना है कि जो भी मजदूर मेरे किए गए योजना में कार्य किए हैं उन्हें मजदूरी का रुपया मिल जाए तो हम लोगों को किसी भी तरह के परेशानी नहीं होगी और मजदूरों का कहना है कि पहले मेरा मजदूरी का रुपया दो नहीं तो लेबर कोर्ट में जाकर केस कर देंगे। उक्त मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को सोचना चाहिए कि गंभीरता से ले कर मामले को रफा-दफा करें नाही किसी भी व्यक्ति को फंसाने का प्रयास करें।

जे टी न्यूज़

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button