मधेपुर एवं घोघरडीहा में छिटपुट घटना को छोड़ कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न

मधेपुर एवं घोघरडीहा में छिटपुट घटना को छोड़ कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जेटी न्यूज मधुबनी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण में जिले के दो प्रखंड मधेपुर एवं घोघरडीहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। सुरक्षा को लेकर चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं मधेपुर प्रखंड के पचही पंचयात के बूथ नंबर 111 और 112 से हंगामे की खबर सामने आयी है, हालांकि, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी है। दरअसल, दसवें चरण के चुनाव में मधेपुर से जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 31, मुखिया के लिए 26 और इतने ही सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 319 पदों के लिए मतदान हो रहा है। वहीं घोघरडीहा से जिला परिषद के 02, पंचायत समिति के 22, मुखिया के लिए 17 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 222 एवं 222 पंचों के लिए चुनाव हो रही है। मधेपुर के कुल 26 पंचायतों के लिए 335 मतदान केंद्र एवं घोघरडीहा के 17 पंचायतों के लिए 232 मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान जारी है, हालांकि मधेपुर पंचायत के बूथ नंबर 111 और 112 से हंगामे की खबर सामने आयी है। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा शांत कराने में जुट गई है। वहीं मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिली है। दसवें चरण की मतगणना की तारीख 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिला मुख्यालय में मतगणना कराई जाएगी। इस चरण के बाद अंतिम चरण यानी 11वें चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा।

Related Articles

Back to top button