ध्वस्त हो चुके नल जल योजना को दुरुस्त करे पी एच इ डी – महावीर पोद्दार

ध्वस्त हो चुके नल जल योजना को दुरुस्त करे पी एच इ डी – महावीर पोद्दार जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा माले नेता समीम मन्सुरी के नेतृत्व में आज अंगार घाट चौक से सैकड़ों लोगों ने ध्वस्त हो चुके नल जल व्यवस्था को दुरुस्त करने, गहराता जल संकट दूर करने, अंगार पन्चायत के वार्ड नं 05 में ध्वस्त हो गए पानी टंकी को बदलने, अंगार घाट वाटर वेज किनारे बसे मंदिर से लेकर अनिल भंडारी के घर तक नया पाइप लाइन लगाकर नया पानी टंकी स्थापित करने, वार्ड नं 09 में शत प्रतिशत लोगों को पानी आपूर्ति करने, वार्ड नं 07 में काटे गए पाइप लाइन को दुरुस्त कर पानी आपूर्ति करने एवं पन्चायत के सभी वार्डों में नियमित एवं निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाल कर पन्चायत भवन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल फेल्योर चुका है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में गहराते जल संकट से निबटने के लिए बिहार की डबल इन्जन की सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है जिससे आने वाले दिनों में जल के अभाव में जन जीवन संकटग्रस्त हो जायेगा। माले नेता महावीर पोद्दार ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने ऐलान किया कि मांगों पर समुचित अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर 12 मार्च को उजियार पुर पी एच इ डी विभाग के एस डी ओ का पुतला दहन किया जाएगा। प्रदर्शन को भाकपा माले नेता व इंसाफ मंच के जिला सचिव डॉ खुर्शीद खैर, तननजय प्रकाश, निर्धन शर्मा, हरिकांत गिरि ने सम्बोधित किया वहीं गोपाल दास, जागो साह, कमलेश पासवान,मन्टेश चौधरी,पवन देवी,लाल बाबू पासवान,विभा देवी,नाजमून खातून,अजिजा बेगम,शैल देवी,मो आलम खान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता समीम मन्सुरी ने की।

Related Articles

Back to top button