प्रमुख पर पंसस ने लगाया गंभीर आरोप ||

 


जेटी न्यूज गौनाहा(बेतिया):- स्थानीय प्रखंड प्रमुख सुदामा पासवान पर कई पंसस सदस्यों ने पंचायत समिति विकास राशि को मनमानी ढंग से क्रियान्वित करने का आरोप लगाते हुए 21 सितंबर को नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर प्रखंड प्रमुख द्वारा क्रियान्वित की गई पंचायत समिति की राशि को दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दर्शाया है कि प्रमुख द्वारा पंसस योजना में अनदेखी कर हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है |

पंसस सदस्यों ने बताया कि पिछले कई सालों से सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रमुख द्वारा अपनी लेटर पैड का दुरुपयोग कर वर्ष 2019 / 20 में लगभग एक करोड़ 45 लाख रुपया का 11 रेकड़ खोला गया जिसमें 4 रेकड़ प्रमुख के गांव बरहरवा में और दो रेकड प्रखंड हेड क्वार्टर बीडीओ आवास एवं मनरेगा भवन जो लगभग 8 साल पहले बना था बाकी बिडिओ आवास का सुंदरीकरण में खर्च हुआ हैं l

वही पंसस सदस्य मीनाक्षी देवी उप प्रमुख. मों यहिया, सायदा खातून, लोकनाथ यादव, शमा परवीन ने बताया कि प्रमुख की पतोंह जिला पार्षद हैं जो उनके योजना से पीसीसी कार्य कराया जाता है और फिर उसी पर प्रमुख के फंड से रिपेयरिंग करा कर पैसे का दुरुपयोग किया जाता है | वही समिति सदस्यों का यह भी कहना है कि प्रमुख द्वारा कुछ स्कीम समिति को ना देकर मोटी रकम कमीशन के एवज में लेकर ठेकेदारों से बेच दिया जाता है वही प्रमुख द्वारा 3 साल पहले अपने गांव के योजना के नाम पर पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से छे लाख रुपया का उगाही कर लिया गया है l

जिसका एक भी पेपर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध नहीं हैं |वही तीन महीना पहले एक और योजना पर ₹7500 सौ एडवांस लिया गया था जो पूर्व बिडिओ के द्वारा रोक लगा दिया गया है, जो पीसीसी के ऊपर पीसीसी का रेकड गलत तरीके से खोला गया था | वही उन्हीं के द्वारा ग्राम हरदी में पीसीसी इसी साल कराया गया है जो जांच में गलत पाया गया उसका भी आधा भुगतान पूर्व बिडिओ द्वारा रोक लगा दिया गया है| इन्हीं सभी अनियमितताओं की जांच हेतु हम पंसस सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे रहे हैं कि वह स्वयं अपने स्तर से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।।

Related Articles

Back to top button