राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटे विभिन्न जिलों से दस्तावेज नवीस संघ के कार्यकर्ता

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शनिवार को वृन्दावन मैरेज गार्डन, हरपुर एलौथ, समस्तीपुर में बिहार दस्तावेज नवीस संघ की २०वी. आम, राज्य स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन व तरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व बिहार दस्तावेज नवीस संघ का झंडोतोलन प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया तथा मृत दस्तावेज नवीसों के श्रधांजली हेतु उनके शहीद स्मारक पर पुष्पांजली बिहार दस्तावेज नवीस संघ के महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा ने किया । सभा का स्थापतित्व दुर्गा राय, अध्यक्ष, झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के द्वारा किया गया । सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने दस्तावेज नवीसों के दुर्दशा की चर्चा किया और उनके निदान हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। राज्य स्तरीय आम सम्मेलन को प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया ।

राज्य स्तरीय सम्मेलन का स्वागत लालो प्रसाद राय (स्वागताध्यक्ष) एवं सुबेश कुमार सिन्हा (स्वागतामंत्री) द्वारा की गई ।
राज्य स्तरीय सम्मेलन कल दिनांक 13.04.2025 ई. को भी जारी रहेगा । कल विभिन्न प्रकार के प्रस्तावों को पारित कराया जायेगा तथा आगामी सत्र के लिए नये पदाधिकारीगण का निर्वाचन किया जायेगा ।

ज्ञातव्य हो कि बिहार दस्तावेज नवीस संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के लिए 1 पद एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष के लिए 4 पद, प्रांतीय महामंत्री के लिए 1 पद, प्रांतीय सह महामंत्री के लिए 4 पद, कोषाध्यक्ष के लिए 1 पद, आय-व्यय निरीक्षक 1 पद का निर्वाचन होना है निर्वाचन की प्रकिया बिहार के तमाम सदस्यो के पाँच प्रतिशत राज्य प्रतिनिधि द्वारा किये जाने का प्रावधान है

