राहत शिविर के साथ-साथ सोमवार को भी सेनेटाइजर, फेनेल,डेटोल व सूखा राशन किया वितरित :अजय कुमार रॉय

'प्रत्यासी द्वारा सेनेटाइजर,फेनेल,ब्लिचिंग पाउडर,डेटॉल किया गया वितरित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा हमारे प्रत्यासी जमकर लोगों को सहायता पहुचा रहे हैं ' हम' के प्रदेश अध्य्क्ष भागवत लाल वैश्यंत्री ने कहा हम गरीबों,पिछड़ों की ही पार्टी रही है 'प्रदेश प्रवक्ता' अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा हम सब जरुरतमंदो को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे

संजीव मिश्रा

भागलपुर : सभी को यह पता है कि लॉक डाउन 3 मई तक चलेगी।
ऐसे में भागलपुर जिले के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के युवा ‘नाथनगर प्रत्यासी’ सह वर्त्तमान ख़िरीवान पंचायत के मुखिया अजय कुमार रॉय जरूरतमंदों, पिछड़ो को लगातार यथा संभव मदद करते आ रहे हैं ।
इसी बीच। सोमवार यानी 20 अप्रिल को भी श्री अजय कुमार रॉय द्वारा ग्रामीणों के बीच सेनेटाइजर,फ्लोर क्लीनर,ब्लिचिंग पावडर, डेटॉल आदि का वितरित किया गया ताकि लोग अपने हाथ की घर साथ हिब अपने आस पड़ोस की सफाई कर सकें। क्योकि अभी जो वर्तमान स्थिति है उसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना ही पड़ेगा, ताकि कोरोना महामारी का फैलाव ना हो सके । सोमवार सुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक करीब 50 लोगों के बिच सारी चीजें वितरित की गई है। इनका साफ कहना था कि अपने क्षेत्र की जनता को हम किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे ।अभी लगातार हम ग्रामीणों को देते रहेंगे।

तो दूसरी ओर सोमवार को भी तकरीबन 50 लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी गयीं।यह राहत सामग्री श्री रॉय के अपने कार्यालय के पास डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए खुद विधानसभा प्रत्यासी अजय कुमार रॉय बाँट रहे थे,साथ ही लोगों को सेनेटाइज भी कर रहे थे।
इस राहत पैकेट में 5 किलो चावल दिया गया है।


सोमवार को भी पंचायत के मखेरिया गाँव में शिविर लगाकर जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया गया। मुखिया जी ने कहा जैसा कि लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई प्रधानमंत्री जी के आदेश से हो गयी है। इसलिए हम प्रयास में है शिविर का आगे भी विस्तार हो।
जब झंझट टाइम्स के वरिष्ट पत्रकार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी अजय कुमार रॉय से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के श्री जीतन राम मांझी का साफ कहना है कि जरूरतमंदों की हमेशा मदद करना है । हमारी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हमेशा से गरीबों की मदद करती आयी है,अभी तो आपदा का वक्त है।


इसलिए कोरोना महामारी को लेकर उत्पन्न भीषण आपदा के समय हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का अब और भी अधिक दायित्व बढ़ गयी है ।
हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री जीतन राम मांझी हमारे द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों से काफी प्रभावित हैं ।वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष अध्य्क्ष ‘भागवत लाल वैश्यंत्री ‘ने कहा कि हम पार्टी गरीबों,पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों की ही पार्टी रही है । इसलिए हमारा मानव धर्म है इस आपदा में सहयोग करें ताकि कोई भी भूखा ना सोने पाए।

वही हम पार्टी के ‘प्रदेश प्रवक्ता’ अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा हम सब जरुरतमंदो को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे,इसकेलिए अगर हमलोगों को भूखा रहना पड़े तो मंजूर है ,किन्तु गरीबों, पिछड़ो को कोई कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
वहीं श्री रॉय ने कहा कि जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर हम यह शिविर चला रहे हैं।
सोमवार को भी 100से 150 लोगों ने भरपेट भोजन खाया। सबको खाने मे चावल,दाल, सब्जी खिलाया जाता है,खुद मैं भी इसी शिविर में बने भोजन को खाता हूं।


खाने में हम स्वछता का भी पूरा खयाल रखते हैं । पहले लोगों को सेनेटाइज कराते हैं फिर डिस्टेंस को ध्यान में रखकर खाना खिलाते हैं।श्री रॉय द्वारा बताया गया कि हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण जनता को किसी भी प्रकार का परेसानी ना हो,उनके मदद के लिए हम सब लागातार प्रयास कर रहे हैं।अंत मे श्री रॉय ने कहा कि हम सभी ग्रामीणों से यही आग्रह करते हैं कि आप सब स्वच्छता का ख्याल रखें, लॉक डाउन का पूरे ईमानदारी से पालन करें । तभी हम कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब होंगे।

Related Articles

Back to top button