कोशी सेंट्रल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

कोशी सेंट्रल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

जे टी न्यूज, खगड़िया: स्थानीय आवासबोर्ड रोड में कोशी सेंट्रल स्कूल का भव्य उद्घाटन खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति अर्चना कुमारी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, सचिन डॉ शैलेंद्र कुमार, आइडीए के अध्यक्ष डॉ नागमणि नंदन, सचिव डॉ देवव्रत, के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर एच प्रसाद, डॉ प्रभात कुमार, डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, डॉ नीतीश कुमार, डॉ सतीश, डॉ गुल शानोवर, डॉ रोहित शर्मा, डॉ प्रभांशु, संजीव प्रकाश, कस्टम ऑफिसर राजेश कुमार, नागेंद्र सिंह त्यागी, ई धर्मेंद्र आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किये । उपस्थित सभी अतिथियों ने कोशिश सेंट्रल स्कूल के विधि व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा की जी सो के साथ यह विद्यालय शुरू की गई है निश्चित रूप से खगरिया वासियों को काफी लाभ मिलेगी । डॉ अर्णव आलोक, मीरा सिंह, नागेंद्र सिंह त्यागी, बैद्यनाथ सिंह, आर्किटेक्ट शुभम, डॉ ध्रुवज्योति सिंह, शिक्षक सुभाष चौरसिया, बैद्यनाथ सिंह, डॉ सुमित कुमार के साथ-साथ नगर परिषद क्रिया के लगभग दो दर्जन से अधिक माननीय पार्षद गण आदि ने स्कूल के सीएमडी मनीष कुमार सिंह, डायरेक्टर राजीव चौहान और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार को एक अच्छे विद्यालय को धरातल पर लाने के लिए बधाई दिए और सफल सोच को साकार करने के लिए शुभकामनाएं दिए ।


अपने संबोधन पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली का असर साहब ने कहा कि बच्चों को किताबिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है तभी एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है उन्होंने कहा की विद्यालय की व्यवस्था को देखने से लगता है कि मनीष से समाज में बेहतर चरित्र निर्माण के लिए प्रयासरत है इसके लिए हम कोशिश सेंट्रल स्कूल की पूरी टीम को बधाई देते हैं और इन लोगों की सोच पूरी तरह से धरातल पर उतरे इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने बधाई देते हुए कहा कि यदि क्रिया को आगे बढ़ाना है मजबूत करना है तो यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा इस दिशा में कोशिश सेंट्रल स्कूल मिल का पत्थर साबित होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में गुलशन कुमार देवांशु मिश्रा, मोहन कुमार बबलू, अविनाश कुमार, संजीत कुमार, सिद्धांत कुमार ,मिथुन कुमार, पवन कुमार शुभम कुमार शिवम कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button