जदयू कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की 134वी जयंती
जदयू कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की 134वी जयंती
जे टी न्यूज, खगड़िया: भीमराव अंबेडकर के 134वी जयंती मनाई गई जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में खगड़िया में देश रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 134वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने जय भीम जय नीतीश का नारा लगाते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा बाबा साहब दलित पिछड़ों के लिए जितना प्रासंगिक थे उतना ही प्रासंगिक एवं आम जनों के लिए भी हो गए हैं यही कारण है की पूरे देश में उनकी जयंती मनाने का होड़ लगा हुआ है इस अवसर पर जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता अनिल पासवान, प्रभाकर चौधरी,नीलम वर्मा, लोहा सिंह, राजनीतिक प्रसाद सिंह, राम प्रकाश सिंह, अमरिंदर कुमार, उमेश पटेल, सुशील प्रसाद सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय सिंह,अनुराधा कुमारी, मायाराम पटेल, जदयू नेता डॉक्टर विद्यानंद दास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित इस अवसर पर डॉक्टर विद्यानंद दास ने कहा कि सफल व्यक्ति हुए चरित्र है जिसका चित्रण कर लोग अपने चरित्र में उतर कर चले जाते है देश का दशा दिशा एवं भविष्य और भी उज्जवल हो सकता है हर एक क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सोच जो भी लेखनीबद्ध है एक संक्षिप्त बुक बनकर विषयवद करके पठन-पाठन में जोड़कर बच्चों को शैक्षणिक विकास के साथ साथ बच्चों के मौलिक अधिकार समझने का अवसर मिलना चाहिए यह सरकार से मांग विद्यानंद दास ने सरकार से मांग किया।बाबा साहेब का पुस्तक सुगमता से पंचायत स्तर तक उपलब्ध हो ताकि प्रत्येक नागरिक को समझने का अवसर मिले शिक्षा संघर्ष और संगठन का मर्यादा को समझ सके इन सभी मांग को लेकर बातें रखी गई।

