धूमधाम से मनी डॉ० अंबेडकर की जयंती
धूमधाम से मनी डॉ० अंबेडकर की जयंती

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन द्वारा संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती “संविधान सुरक्षा दिवस” के रूप में कुशवाहा सभा भवन में धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व उप कुलपति मौलाना मजहरूल हक वि०वि० पटना के प्रो० डॉ० एसके जबीं, डॉ० दिनेश शर्मा, प्रो० डॉ० अलाउद्दीन अंसारी अजीजी एसपी जैन कॉलेज विभागाध्यक्ष राजनीतिक विभाग, दीनानाथ शाह केंद्रीय प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार, अजय कुमार प्राचार्य श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया ने संयुक्त रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया व संविधान सुरक्षा दिवस पर आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रो० एस० के० जबीं पूर्व कुलपति मौलाना मजहरूल हक वि० वि० पटना ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के संविधानों में सर्वोपरि है। मोदी सरकार देशवासियों को बरगला रही है और संविधान पर अपना राजनीतिक रोटी सेक रही है। आज बाबा साहब के बताए रास्ते शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के रास्ते पर चलकर संविधान की सुरक्षा के लिए भारत के नौजवानों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ० अलाउद्दीन अजीजी ने बाबा साहब के जीवनी पर विस्तार से अपना विचार रखा। विशिष्ट अतिथि दीनानाथ साह और अजय कुमार सिंह ने भी अपना विचार रखा। समारोह को कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र पासवान ने अपना विचार रखते हुए आगत अतिथियों को जोरदार स्वागत किया व बाबा साहब का फोटो दिया। सभा में आए सभी लोगों को डॉ० अंबेडकर की फोटो देकर सम्मानित किया और बताया कि डॉ० भीमराव अंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए सारे खर्चे का वहन महाराजा सायाजीराव गायकवाड महाराष्ट्र ने देकर इंग्लैंड भेज कर बैरिस्टर की पढ़ाई पूरी कराई। साथ ही लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से भी आगे की पढ़ाई करने में राजा साहब ने 1913 में अंबेडकर जी को आर्थिक मदद की। 1990 में बाबा साहब भारत रत्न की उपाधि से नवाजे गए। देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन के संरक्षक मदन गोपाल प्रसाद सेवा निवृत सहायक वनरक्षक पदाधिकारी गिरिडीह झारखंड रांची सह संरक्षक नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाऊंडेशन बिहार व अखिलेश कुमार सिन्हा अधिवक्ता प्रधान सचिव सहित अनेको संभ्रांत नागरिकों ने अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।


