डीएम के निर्देश पर नौहट्टा के पहाड़ी क्षेत्र में लगाया गया मोबाइल टावर

डीएम के निर्देश पर नौहट्टा के पहाड़ी क्षेत्र में लगाया गया मोबाइल टावर

नौहट्टा प्रखंड के 35 से अधिक होंगे लाभान्वित

 

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास नवीन कुमार के द्वारा विभिन्न मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों के साथ विगत सप्ताह बैठक कर रोहतास जिले के रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों पर मोबाइल नेटवर्क की स्थापना और उसके संचालन का निर्देश दिया गया था।

जिसके परिणाम स्वरूप मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों के द्वारा इसमें काफी सहयोगात्मक रूचि दिखाई गई और इन प्रखंडों के कैमूर पहाड़ी के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाकर नेटवर्क प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इसी कड़ी में यह टावर लगाया गया है और इसी प्रकार नौहट्टा प्रखंड के लगभग 35 गांव तथा रोहतास प्रखंड के कई गांवों में मोबाइल नेटवर्क अति शीघ्र प्रदान किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा इन दुर्गम क्षेत्रों में विकास की सभी वांछित सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कुछ दिनों में इनका और सकारात्मक परिणाम दिखाई देना प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button