*दो अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन निवासी मेदनी सिंह के पुत्र उपेंद्र प्रसाद सिंह ने हरा वृक्ष जेसीबी से काट कर उठा फेंकने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है। जिसमें नवीन कुमार सिंह, शुभम कुमार और जयशंकर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीँ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इसके अलावा और अज्ञात लोग नाम हैं। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया की यह तीनों आदमी सहित अज्ञात लोगों ने आवेदक के घर को घेराबंदी कर गाली-गलौज करते हुए जेसीबी लेकर हरावृक्ष को उखाड़ कर फेंक दिया जो वृक्ष वन विभाग के अंतर्गत आते हैं। वहीँ पुलिस ने कांड संख्या 255/19 दर्ज कर छानबीन में जुट गई। दूसरी ओर शाहपुर वार्ड संख्या 11 निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र मंटून चौधरी ने अपने बड़े भाई टुनटुन चौधरी, भाभी संजू देवी और भतीजा संजय कुमार के ऊपर मारपीट करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि टुनटुन चौधरी ने तारी पीकर छोटे भाई मंटू चौधरी के आंगन में जाकर गाली गलौज किया है। जिसका विरोध करने पर घर से खींचकर बैंती नदी में ले जाकर बेरहमी से पिटाई किया है, इस घटना को देखकर बचाने गई पत्नी कविता देवी तो उसे भी पिटाई कर दिया। पुलिस ने कांड संख्या 256/19 दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।