एनडीए घटक दलों की बैठक में विपक्ष पर जम कर बरसे नेता कहा प्रधानमंत्री के आगे विपक्ष पस्त

एनडीए घटक दलों की बैठक में विपक्ष पर जम कर बरसे नेता कहा प्रधानमंत्री के आगे विपक्ष पस्त जे टी न्यूज, समस्तीपुर : अगामी 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता को लेकर समस्तीपुर के कर्पूरी सभागार में एनडीए की बैठक आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद विशाल माला से सभी दलों के नेताओं के स्वागत अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री के विकास योजनाओं के आगे पूरा विपक्ष पस्त है। वहीं प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनने के लिए समस्तीपुर की जनता काफी उत्साहित है। वक्ताओं ने कहा वक्फ बिल पर विपक्षी नेताओं की पोल ख्ुाल गई है। विपक्ष को मुद्दा नहीं मिल रहा है, इसलिए आये दिन उटपटांग हरकत करते रहते हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जदयू सांसद संजय झा, सांसद शाम्भवी चैधरी, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नितिन नवीन, अशोक चैधरी एवं महेश्वर हजारी, के अलावा पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, विधायक राजेश सिंह, एवं वीरेंद्र पासवान, विधान पार्षद देवेश कुमार, डाॅ तरुण कुमार के अलावा जदयू जिलाध्यक्ष डाॅ दुर्गेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, एवं सिद्धेश्वर झा, लोजपा रा जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह सहित एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button