विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम मधेपुरा में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम मधेपुरा में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती जे टी न्यूज़, मधेपुरा : विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम, मधेपुरा में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती अत्यंत गरिमा और सामाजिक जागरूकता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुआ।

प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा, “हम हर वर्ष बाबासाहेब की जयंती मनाते हैं, पर इस वर्ष हम इसे एक सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए तीन चरणों में मना रहे हैं—पुष्पांजलि, पदयात्रा और जनजागरूकता।” उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज द्वारा वार्ड संख्या 7 और 8 को गोद लिया गया है, जहाँ छात्रों ने जाकर आम लोगों को बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. अमरेश कुमार एवं प्रो. जयश्री कुमारी ने किया। डॉ. अमरेश कुमार के नेतृत्व में सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात बैनर और नारों के साथ पदयात्रा निकाली गई, जो वार्ड 7 और 8 के मिलन स्थल तक गई। वहां छात्रों ने स्थानीय लोगों को डॉ. अंबेडकर के शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मूल मंत्र को अपनाने का संदेश दिया।डॉ. अमरेश कुमार ने कहा, “बाबा साहब ने हमें जो तीन मूल मंत्र दिए — ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ — वे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। समाज को इन्हें अपनाकर ही आगे बढ़ना होगा।”

सहायक प्राचार्य प्रो. जयश्री कुमारी ने कहा कि “आज केवल भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के अनेक देश अंबेडकर जयंती मना रहे हैं। यह उनके विचारों की वैश्विक स्वीकृति का प्रमाण है।”

वनस्पति विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. अनिल कुमार ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने छुआछूत और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जीवनभर संघर्ष किया। हमें भी समाज से इन कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में डॉ. लक्ष्मण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण—डॉ. माधव, डॉ. नीलू, प्रो. शबाना परवीन, डॉ. धर्मावती, डॉ. प्रवीण, डॉ. प्रिया, डॉ. संजीव कुमार पासवान, डॉ. रवीना, डॉ. मुकेश अंकित, डॉ. कौशल, डॉ. ललन, काजल, आयुषी, राजदीप, क्षमता, रितु, बादल, पूनम, वी. प्रिंस समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button